झारखंड सामूहिक दुष्कर्म मामला : मंगल मोहली ने उगले सभी 17 आरोपियों के नाम, आज देर रात पुलिस गिरफ्तारी के लिए डालेगी दबिश

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा दुमका: पुलिस ने गैंगरेप में शामिल एक अप्राथमिक अभियुक्त मंगल मोहली को गुरूवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं बुधवार को हिरासत में लिए गए दूसरे आरोपी राम मोहली को पुलिस संदिग्ध मानकर पूछताछ कर रही है। गुरूवार को एसआइटी की पांच सदस्यीय ने मंगल को घटनास्थल पर ले जाकर सीन रिक्रेट किया और कुछ नमूना एकत्र किया।

सामूहिक दुष्कर्म में शामिल सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

बुधवार की रात डीआइजी सुदर्शन कुमार मंडल व एसपी अंबर लाकड़ा ने घासीपुर पंचायत जाकर घटनास्थल की जांच की।

रात को पुलिस को अनुसंधान में पता चला कि घटना में सिखाजोरी गांव का मंगल मोहली भी शामिल है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूछताछ में आरोपी ने सामूहिक दुष्कर्म में शामिल सभी आरोपियों के नाम का खुलासा किया। गुरूवार की रात पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश डालेगी।

Share This Article