लातेहार से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा गैंगस्टर अमन साहू, कोर्ट में…

News Update
1 Min Read

Aman Sahu preparing to contest Elections: झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर Aman Sahu लातेहार से चुनाव लड़ने की तैयारी में है।

इसे लेकर उसके वकील की ओर से कोर्ट में बताया गया है कि वह बड़कागांव विस क्षेत्र से चुनाव (Elections) लड़ने की इच्छा रखता है।

लातेहार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश Manoj Kumar Singh की अदालत में शुक्रवार को अमन के वकील ने याचिका MCA संख्या 677/2024 दाखिल की है। इसमें अपीलार्थी ने बालूमाथ थाना कांड संख्या 152/20 में हुई सजा पर स्टे लगाने का अनुरोध किया है।

Share This Article