गिरिडीह में 12 लाख का गांजा बरामद किया, दो गिरफ्तार

Digital News
2 Min Read

गिरिडीह: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जामतारा चेकनाका में गुरुवार को पुलिस ने एक कार से 102 किलोग्राम गांजा बरामद कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। गांजा कि अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये है।

बताया गया कि है कि गिरिडीह एसपी अमित रेणु को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार द्वारा गांजा को उक्त पथ से बिहार ले जाया जा रहा है।

सूचना पर एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने उक्त चेकनाका में वाहन जांच अभियान चलाया।

इस दौरान एक वाहन को रोक कर जांच की गयी जिसमें कार की डिक्की में 3 बोरे में करीब 102 किलो ग्राम गांजा जब्त किया गया।

साथ ही कार के चालक कसवा थाना क्षेत्र के सधुबेली निवासी स्व.कलीमुद्दीन का पुत्र मेराज आलम एवं उसी गांव का सहयोगी मो.इफ्तेखार (पिता मो. सरफुद्दीन) को गिरफ्तार किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस बाबत गुरुवार को डुमरी थाना में डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि निशान ट्रेनो कार से उक्त मात्रा में गांजा बरामद कीया गया हैा।

बताया कि गांजा उड़ीसा के संबलपुर से बिहार के पूर्णिया ले जाया जा रहा था। बताया कि कार चालक व गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

और आगे की कार्रवाई की जा रही है,जांच में जो भी नाम व संलिप्तता आएगी उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान इंस्पेक्टर आदिकांत महतो प्रभारी थानेदार रौशन कुमार एएसआई एमके झा उपस्थित थे।

Share This Article