…और जब प्रेमी के पास रहने के लिए पहुंची प्रेमिका तो भाग खड़े हुए घर वाले, फिर…

News Aroma Media
1 Min Read

Garhwa News: एक शादीशुदा महिला (Married Woman) की अजब प्रेम की गजब कहानी। खरौंधी प्रखंड के मझिगांवा गांव में अपने प्रेमी (Lover) के घर में रहने के लिए एक नन्ही बच्ची के साथ उसकी प्रेमिका रेणु देवी करीब 20 दिनों से चक्कर लगा रही है।

बुधवार को रेणु अपने प्रेमी रुपेश कुमार चंद्रवंशी के घर पर पूरे गांव-समाज को लेकर पहुंची और वहां रहने की बात कहने लगी। इसके बाद प्रेमी रुपेश के घरवाले घर में ताला लगाकर भाग खड़े हुए।

इस बीच प्रेमिका रेणु देवी ने प्रेमी के गांव वालों के सामने ही जमकर हंगामा (Ruckus) किया और न्याय की मांग की।

विदित हो कि रेणु देवी पहले से शादीशुदा है और उसका ससुराल रमना में है। पहले पति से उसके दो बच्चे भी हैं। दोनों बच्चों को पहले पति के पास छोड़ कर वह प्रेमी के घर तीसरे बच्चे को लेकर पहुंची थी।

Share This Article