खेत में रोपा रोप रही युवती को सांप ने डंसा, गंभीर स्थिति में…

गढ़वा जिले के भवनाथपुर (Bhavnathpur) थानांतर्गत अरसली गांव निवासी कमलेश बियार की 19 वर्षीया पुत्री रीता कुमारी को रविवार की दोपहर सांप ने डंस लिया।

Digital Desk
1 Min Read
1

Snake Bit a girl who was Planting Saplings. : गढ़वा जिले के भवनाथपुर (Bhavnathpur) थानांतर्गत अरसली गांव निवासी कमलेश बियार की 19 वर्षीया पुत्री रीता कुमारी को रविवार की दोपहर सांप ने डंस लिया।

जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में युवती को इलाज के लिए Sadar Hospital में भर्ती कराया गया जहां फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य बनी हुई है।

घटना के संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रीता खेत में रोपाई करने के लिए गई थी। उसी बीच उसे सांप ने डंस लिया। जहां से उसे तुरंत इलाज के लिए Sadar Hospital में भर्ती कराया गया।

Share This Article