गढ़वा: कांडी थाना क्षेत्र के सरकोनी गांव में बुधवार को जमीन विवाद में हुई फायरिंग के बाद पुलिस ने मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों में कांडी के सरकोनी के प्रवीण सिंह और पतीला के जयप्रकाश मेहता शामिल है।
पुलिस ने एक लाइसेंसी राइफल, 33 राउंड जिंदा कारतूस, एक डैमेज जिंदा कारतूस, 18 खोखा, एक मोबाइल फोन, 56 हजार रूपये नकद और एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार (जे एच 01 डी वाई-3083) को बरामद किया है।
गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा ने गुरूवार को बताया कि 25 अगस्त को सरकोनी में शंभू प्रजापति के घर जमीन विवाद में फायरिंग हुई थी।
इसे लेकर शंभू प्रजापति के बयान पर प्रवीण सिंह और उसके भाई टेनी सिंह, सरजू राम और जयप्रकाश मेहता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
मामले के अनुसंधान के क्रम में पता चला कि जमीन विवाद में हत्या करने के नियत से शंभू प्रजापति और उसके परिजनों पर कई राउंड गोलियां चलायी गयी थी।
इसके बाद गढ़वा के एसडीपीओ अवध कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपित को गिरफ्तार किया और उनके घर से हथियार, गोलियां और नगद रुपये बरामद किए गए। मामले में अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।