Conspiracy to Honey Trap Mithilesh Kumar Thakur failed: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने स्पष्ट किया है कि गढ़वा विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार मिथिलेश कुमार ठाकुर (Mithilesh Kumar Thakur) को हनी ट्रैप में फंसाने के लिए रची गई साजिश नाकाम हो गई है।
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता Vinod Pandey ने कहा कि जिस समय में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है, उससे कहीं न कहीं यह शक होता है कि कहीं यह कोई राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं।
भाजपा नेताओं पर भी लगा था आरोप
पांडेय ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि गढ़वा जहां प्रधानमंत्री की पहली चुनावी सभा होने वाली है, वहां अपनी संभावित और निश्चित हार को देख इस तरह की साजिश रची गई हो।
इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि हनी ट्रैप के पीछे किसी तरह की Political चाल हो। एक समय सीपी सिंह, बिरंची नारायण जैसे भाजपा के नेताओं पर भी हनी ट्रैप का आरोप लगा था।
यह दुर्भाग्यपूर्ण है। Manoj Pandey ने कहा कि मिथिलेश कुमार ठाकुर ने ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है। जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा। उधर, भाजपा प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है।