Girinath Singh joins SP: गढ़वा के पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह (Girinath Singh) ने मंगलवार की शाम अचानक समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया।
अब वह साइकिल की सवारी करेंगे। गढ़वा स्थित अपने आवास पर पत्रकारों की मौजूदगी में उन्होंने समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। गिरिनाथ सिंह लगातार पांच बार गढ़वा से विधायक चुने जा चुके हैं।
अब रोचक होगा मुकाबला
बताया जा रहा है कि गिरिनाथ सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। उन्होंने इसकी घोषणा भी की थी। लेकिन समझा जा रहा है कि सिंबल के चक्कर में उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल होने का फैसला लिया है। अब उन्हें चुनाव लड़ने समाजवादीतक साइकिल चुनाव चिन्ह मिल जाएगा।
बता दें कि गिरिनाथ सिंह पिछले 4 महीने से गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन यात्रा (Transformation Journey) निकाल कर एक-एक गांव में घूम रहे हैं। सिंह के मैदान में आने के बाद गढ़वा का राजनीतिक परिदृश्य बदला गया है। यहां JMM प्रत्याशी मंत्री मिथिलेश ठाकुर, भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र तिवारी और गिरिनाथ सिंह के बीच ही चुनावी मुकाबला होने वाला है।