Shivraj Singh Chauhan On Jal Jeevan Mission: बुधवार को गढ़वा से BJP उम्मीदवार सत्येंद्रनाथ तिवारी (Satyendranath Tiwari) के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सह BJP झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि झारखंड में जल जीवन मिशन में साढ़े पांच हजार करोड़ का घोटाला हुआ है।
यह घोटाला हेमंत सरकार और मंत्रियों ने किया है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में हुए घोटाले के कारण ED ने छापेमारी की है।
NDA की सरकार बनते ही बैठक में नौकरियों का एलान किया जाएगा
शिवराज ने कहा कि मनरेगा की राशि के साथ नौकरियों में भी गबन हुआ है। हेमंत सरकार ने कहा था कि पांच लाख नौकरियां देंगे, लेकिन नौकरी के नाम पर ऐसा बवाल मचाया कि 20 लोगों की जान चली गई।
झारखंड में NDA की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की बैठक (Cabinet meeting) में नौकरियों का एलान किया जाएगा। झारखंड में पेपर लीक कर पैसा कमाने वाली सरकार है। जिसने भी पेपर लीक किया या बेचा, उसे जेल जाना पड़ेगा।