LED Recovered in Joint Operation of CRPF: शनिवार की देर शाम में गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना इलाके से महज 300 गज की दूरी और जमुई के चिहरा थाना इलाके के गुरुवाद गांव में जिला पुलिस बल और CRPF के ज्वाइंट ऑपरेशन (Joint Operation) के दौरान 20 किलो का LED Bomb बरामद हुआ।
खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के आधार पर जमुई के ASP ओंकार नाथ सिंह के नेतृत्व में जॉइंट ऑपरेशन (Joint Operation) चलाया गया।
झाड़ियों में छिपा कर रखे गए थे बम
पुलिया के नीचे झाड़ियों में नक्सलियों ने सरसों तेल के टीन में IED बम (IED Bomb) प्लांट किए थे, जिसे जब्त कर लिया गया। नक्सलियों ने अर्धसैनिक बलों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से बम प्लांट किए थे, जिसे सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर बरामद कर लिया है।
वहीं, बरामद IED बम को गांव के ही घने जंगल में ब्लास्ट कर, डिफ्यूज कर दिया गया। बम मिलने के बाद दोनों जिलों की पुलिस ने सर्च ऑपरेशन की गति और तेज कर दी है।