बाल मजदूरी कराने के लिए लेकर जा रहे 23 बच्चों को कराया गया मुक्त

News Update
2 Min Read
#image_title

Child Labor: बाल मजदूरी (Child Labor) के लिए गुजरात ले जा रहे 23 बच्चों को गिरिडीह के देवरी थाना पुलिस ने गुरुवार को मुक्त कराया है।

बताया गया कि कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन (Kailash Satyarthi Foundation) के सहयोग से देवरी पुलिस को ये सफलता हाथ लगी।

तीन आरोपित को भी किया गया गिरफ्तार

इस दौरान तीन आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया। इन आरोपितों के जरिये जिस गुजरात नंबर के स्लीपर बस से 23 बच्चों को लेकर जाया जा रहा था, उस बस को भी जब्त कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपितों में गुजरात के बस चालक चिराग कुमार, जमुआ के मलेडीह निवासी रवींद्र कुमार और जमुआ के सियातांड निवासी छोटू भाई शामिल है।

जानकारी के अनुसार छोटू भाई बस का मालिक भी बताया जा रहा है। मानव तस्कर (Human Smuggler) के चंगुल से मुक्त कराए गए 23 बच्चे गिरिडीह के देवरी, तिसरी के साथ देवघर के मधुपुर और पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले से जुड़े बताए जा रहे है। इनकी उम्र 15 से 20 के करीब है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूछताछ में तीनो आरोपितों ने बताया कि बच्चों को जमुआ से गुजरात ले जाया जाना था ।लेकिन जमुआ जाने से पहले इन बच्चो को रेस्क्यू कर लिया गया। पुलिस अब इनके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Share This Article