गिरिडीह: जमुआ प्रखंड में सोमवार को Monkeypox का संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कप मच गया। 22 वर्षीय युवक में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।
संदिग्ध मरीज के मिलने की पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन Dr. Shivprasad Mishra ने कहा कि फिलहाल पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है युवक वाकई मंकीपॉक्स से संक्रमित है या नहीं। उसके सैंपल को पुणे के National Virology Institute भेजा जा रहा है।
युवक को अकेले रहने का सुझाव दिया गया
तीन दिन पहले युवक जमुआ के Health center पहुंचा था, तो उसकी तबीयत अत्यधिक खराब थी, प्रखंड चिकित्सक पदाधिकारी Dr. Rajesh Dubey को युवक ने जब दिखाया, तो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने युवक को मंकीपॉक्स के लक्षण होने की बात कही।
बताया गया है कि मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है और युवक को घर पर रहकर अकेले रहने का सुझाव दिया गया है।