डगरनवा जंगल में अवैध माइका खदान धंसा, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका

News Update
1 Min Read
#image_title

Illegal Mica Mine Caved in Dagranwa forest: गिरिडीह जिले के गावां और कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित डगरनवा जंगल में कल शनिवार की दोपहर एक अवैध माइका खदान (Illegal Mica Mine) धंस गई।

इस हादसे में तीन से चार मजदूरों (Laborers) के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि खदान का संचालन गावां के तराई गांव का एक व्यक्ति कर रहा था।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मारे गए मजदूर गावां थाना क्षेत्र के जमडार और नवलशाही थाना क्षेत्र के डगरनवा इलाके के निवासी थे। हालांकि, घटना की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

अवैध खनन पर प्रशासन नहीं उठा रही कोई कदम

सूचना के अनुसार, नवलशाही थाना की एक टीम मौके की जांच के लिए रवाना हो गई है। इधर घटना की खबर से स्थानीय निवासियों में भय और आक्रोश का माहौल है।

लोगों का कहना है कि अवैध खनन (Illegal Mining) की वजह से इस तरह के हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article