गिरिडीह अवैध पत्थर कारोबारियों के खिलाफ FIR दर्ज

News Alert
1 Min Read

गिरिडीह: तिसरी थाना क्षेत्र में अवैध पत्थर खदान (Illegal stone quarry) में छापेमारी के मामले में Vanrakshi Pawan Chowdhary के आवेदन पर पुलिस ने खदान संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

बताया गया कि आवेदन (Application) के अनुसार रोहित साव , सुरेश यादव , वीरेंद्र विश्वकर्मा , सुधीर यादव , मो. सगीर , पोखन मुर्मू सहित अन्य के विरुद्ध अवैध उत्खनन और विस्फोटक पदार्थ के उपयोग करने पर तिसरी थाना में कांड संख्या दर्ज किया गया है।

बताया गया कि इन सभी आरोपी पर वन अधिनियम (Act) के तहत प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई है।

Share This Article