गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद वन प्रक्षेत्र में चल रहे अवैध दो आरा मिलों के खिलाफ रेंजर सुरेश प्रसाद रजक ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध लकड़ी तथा मिल से संबंधित औजारों को जब्त किया है। साथ ही संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस बाबत रेंजर रजक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के मोतीलेदा गांव में सुरेश वर्मा और राजू यादव अवैध आरा मिल का संचालन कर रहे थे।
शुक्रवार को सहायक वन संरक्षक पदाधिकारी के शुभेंदु कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। इसमें मिल में रखी आम, कटहल और गम्हार की लगभग सात ट्रैक्टर लकड़ियां जब्त की गई।
औजार जब्त किए गए हैं और इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है
बताया गया है कि सुरेश वर्मा के मिल से लगभग एक लाख मूल्य की लकड़ियां तथा राजू यादव के मिल से बीस हजार मूल्य की लकड़ियां बरामद की गई हैं।
दोनों मिलों के औजार जब्त किए गए हैं और इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। छापेमारी टीम में फॉरेस्टर विश्वनाथ सिंह सहित मनीष राय, दिवाकर तांती, विनोद कुमार, रंजन शर्मा, बबीता कुमारी, राजेश पंडित और जितेंद्र कुमार सहित कई कर्मी शामिल थे।