गिरिडीह: जिले के बैगाबाद प्रखण्ड में गुरुवार को अवैध तरीके से बिजली का उपभोग कर रहे 12 उपभोक्ताओं के विरुद्ध कनीय अभियंता बिरसा उरांव ने थाने में आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया है साथ ही अर्थदंड भी लगाया गया है।
जानकारी के मुताबिक सरकार के निर्देशानुसार विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता देशराज, कनीय अभियंता बिरसा उरांव, कुशल श्रमिक संतोष कुमार राय, अकुशल श्रमिक संजय कुमार महतो का एक दल गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के सोनबाद तथा जमुनियाटांड़ गांव में छापेमारी कर अवैध ढंग से विद्युत का उपभोग कर रहे लोगो पर एफआईआर के अलावा जुर्माना भी लगाया।
बताया गया कि सोनबद क्षेत्र के अनिल ठाकुर पर छह हजार, भुनेश्वर वर्मा पर आठ हजार, प्रेमचंद वर्मा पर आठ हजार, गोपाल ठाकुर पर 10 हजार, अनिल कुमार जायसवाल पर 10 हजार, नरेश सोनार पर छह हजार, जमुनियाटांड़ निवासी अब्दुल रजाक पर पांच, अनवर कलाल पर पांच, इब्राहिम कलाल पर पांच हजार, मोहम्मद कयूम पर तीन हजार, मोहम्मद शहजाद पर छह हजार, अलाउद्दीन पर छह हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है।