गिरिडीह: केदेवरी थाना क्षेत्र के पूरनाबाथान गांव में शनिवार की शाम मूसो हाजरा का लापता बेटा बबलू हाजरा (13) का शव (Dead Body) उसके घर के पिछले हिस्से के नाली में पड़ा मिला।
इसके बाद तो पूरे गांव में ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा ।इसके बाद ग्रामीणों ने देवरी-जमुआ मेन रोड जाम कर दिया। इस दौरान कई बार ग्रामीण और परिजन पुलिस से उलझते भी दिखे।
बबलू का शव पड़ा देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी
लेकिन हालात देखते हुए पुलिस स्थिति को संभाले रखी और गुस्साई भीड़ को पुलिस समझाती रही। जानकारी के अनुसार पूरनाबथान गांव निवासी मूसो हाजरा का बेटा बबलू हाजरा पिछले तीन दिन से लापता (Missing) था और मूसो हाजरा ने पूरे मामले की जानकारी देवरी थाना पुलिस को भी लिखित रुप से दे रखा था।
इसके बाद भी लापता बच्चे का सुराग पता लगाने में पुलिस नाकाम रही। तीन दिनों बाद बबलू हाजरा का शव उसके घर के पिछले हिस्से के नाला में पड़ा मिला। बबलू का शव (Bablu’s body) पड़ा देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी।