गिरिडीह उपायुक्त ने मैट्रिक-इंटर की परीक्षा को लेकर ने जारी किया दिशा निर्देश

News Aroma Media
2 Min Read

गिरिडीह: आगामी 24 मार्च से प्रारंभ होने वाले मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के परीक्षा केंद्र एवं मूल्यांकन केंद्र का निर्धारण के लिए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कदाचार और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराने को लेकर स संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

बताया गया कि मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले भर में कुल 113 केंद्र एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 64 केंद्रों का चयन किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ माहौल में परीक्षा संपन्न किया जाए, ताकि किसी प्रकार का कोई परेशानी ना हो विधि व्यवस्था का संचालन अच्छे ढंग हो।

बताया गया कि मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली तो इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी। उपायुक्त ने स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं उड़नदस्ता दंड अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों में समय पर प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने के लिए सभी तैयारी पूर्व में ही पूरी कर लेने का निर्देश अधिकारियों को दिये।

- Advertisement -
sikkim-ad

उपायुक्त ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा के लिए चयनित सभी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में बेंच-डेस्क सीसीटीवी, पेयजल एवं शौचालय की सुविधा अनिवार्य होगी।

साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के उद्देश्य से सभी संबंधित अधिकारियों को उनकी जिम्मेवारी सौंपी गई है, ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन किया जा सकें।

Share This Article