गिरिडीह में उमड़ी राम भक्तों की भारी भीड़, चार दर्जन अखाड़े का हुआ जुटान

News Aroma Media
2 Min Read

गिरिडीह: दो साल के दौरान मंद पड़ते कोरोना महामारी के बीच मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव का महापर्व रामनवमी के मौके पर रविवार को गिरिडीह में रामभक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

एक-एक भक्त के मुंह से जय श्रीराम का नारा भी लग रहा था। हजारों की संख्या में महावीरी पताका लिए रामभक्तों की भीड़ अखाड़ा खेलने के लिए घरों से निकले।

बच्चों से लेकर युवा और बड़े भी निकले। इस दौरान मकतपुर चौक में एक दर्जन के करीब अखाड़ा पहुंचा। जहां एक घंटे के प्रदर्शन के बाद रामभक्तों का हुजूम जय श्रीराम का जयकारा लगाते हुए शहर के अन्य इलाके की तरफ बढ़ते हुए काली बाड़ी चौक होते हुए बड़ा चौक पहुंचे।

जिला प्रशासन ने इस मौके सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये थे

बड़ा चौक पर रामभक्तों ने लाठी के साथ रामनवमी के मौके पर पारंपरिक हथियार के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया। रामभक्तों का यही हुजूम काली बाड़ी, पदम चौक, शिव मुहल्ला होते हुए मुस्लिम बाजार और बड़ा चौक हनुमान मंदिर पहुंचा।

बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर में ही एक साथ दशकों पूर्व परंपरा भी देखने को मिला। जहां नगर इलाके के साथ ग्रामीण इलाके के चार दर्जन अखाड़े का जुटान हुआ।

- Advertisement -
sikkim-ad

एक साथ लाखों रामभक्त अपना उत्साह भगवा ध्वज के साथ जय श्रीराम का जयकारा लगाते दिखे। गिरिडीह के इस गौरवशाली परंपरा दो साल बाद रामनवमी पर्व के दौरान देखने को मिला। जिला प्रशासन ने इस मौके सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये थे।

Share This Article