गिरिडीह: उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही शुक्रवार को चार दिवसीय चैत छठ महापर्व संपन्न हो गया।
शहर के प्रमुख छठ घाट अरगाघाट के साथ जेपी नगर स्थित दीनदयाल छठ घाट और पचंबा बुढ़वा अहार तालाब में भगवान भाष्कर की पूजा अर्चना के लिए व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी।
लेकिन प्रमुख छठ घाट अरगाघाट में व्रतियों के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ सबसे अधिक रही।
इन घाटों पर अहले सुबह से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना और अर्घ्य देने के लिए जुटने शुरु हो गए थे। भक्तगण आस्था के साथ फल ,फूल मैवा- प्रसाद और पूजन साम्रगी से भरे डाला – सुप लिए छठ घाट पहुंचे थे।
कई वर्ती तो पूरे रास्ते दंड देते हुए छठ घाट तक पहुंचे।।
इस दौरान छठ घाट के साथ पूरे रास्ते लोकआस्था के महापर्व को लेकर पांरपरिक और लोकगीत बज रहे थे।