गिरिडीह: दो अलग-अलग मामलों में गुरुवार को तीन लोगों को जेल भेजा गया। गोविंदपुर से बेंगाबाद के रास्ते बिहार ले जा रहे अवैध कोयला से लदे दो ट्रक को पुलिस ने पकड़ा और कोल माइन्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों वाहनों के चालकों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।
इस बाबत थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि चालक रंजीत कुमार यादव धनबाद के फूस बांग्ला निवासी और सिमरा बहल निवासी प्रदीप यादव को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें गुरुवार को जेल भेज दिया गया।
दूसरे मामले में गावां थाना पुलिस ने आगजनी मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गावां थाना क्षेत्र के मंझने में एक घर में आग लगाने के मामले में चिहुटिया निवासी अर्जुन चौधरी को आरोपित बनाते हुए गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी थी।
पुलिस ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी पिन्टु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को आज जेल भेज दिया गया है।