Gang Rape In Giridhi: स्कूल जा रही नौवीं क्लास की 15 साल की एक नाबालिक छात्रा को गैंगरेप (Gang Rape) का शिकार बनाया गया। घटना गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
शिकायत दर्ज होने पर पुलिस एक्टिव हुई और एक आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसके दो सहयोगियों को खोजने में जुटी है।
बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज (Akash Bhardwaj) ने कहा कि सूचना मिलते ही छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है।
SDPO ने इस मामले में बताया कि दुष्कर्म मामले (Rape Case) को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है। आरोपी को हिरासत में लेकर पड़ताल की जा रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
इस प्रकार बनाया हवस का शिकार
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने बिरनी थाना में आवेदन देकर बताया था कि सोमवार शाम करीब सात बजे नावाडीह चौक से वापस वह अपने घर आ रही थी।
तभी गांव के उमवि राजमनियां के पास इसी थाना क्षेत्र के चानो निवासी सिकंदर सिंह के अलावा अज्ञात दो लड़का पूर्व से घात लगाए थे। विद्यालय के पास से गुजर रही थी, तभी सिकंदर सिंह आया और मेरा मुंह दबा दिया एवं जबरन स्कूल के बगल सुनसान स्थान पर ले गया। इसके बाद जबरन मेरे साथ दुष्कर्म किया।
ग्रामीणों ने घटना पर जताया आक्रोश
बिरनी उप प्रमुख सह रविदास समाज के प्रखंड सचिव शेखर शरण दास ने कहा कि विधानसभा चुनाव होने में एक माह भी नहीं बीता है कि अभी से ही दलितों पर हमला होना शुरू हो गया है।
दलित नाबालिग बच्ची के साथ बहुत ही घिनौना अपराध हुआ है। आरोपी को कठोर से कठोर सजा हो और शेष अज्ञात आरोपियों की पहचान कर पुलिस शीघ्र गिरफ्तारी करे।