गिरिडीह: जिले के गावां थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक किलो गांजा के साथ एक टैम्पो को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया है।
गावां थानेदार सूरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक टैम्पो से गांजा का एक खेप तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है।
के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात चेकिंग अभियान चलाया। जहां एक टैम्पो से एक किलो गांजा बरामद करते हुए थानेदार ने टैम्पो को जब्त कर थाना ले आई।
टैम्पो चालक गावां थाना क्षेत्र के मंझने निवासी गोपाल कुमार वर्मा पिता भागवत वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
थानेदार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि इस टैम्पो पर मल्हेत के पास किसी ने गांजा रखा है और टैम्पो चालक को बिरने में किसी को इस गांजा की डिलीवरी देनी थी।
इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। कहा कि गांजा तस्करी से जुड़े मुख्य धंधेबाजों पर भी नकेल कसी जाएगी।
थानेदार सूरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक को शनिवार को जेल भेज दिया गया है।