गिरिडीह: नगर थाना स्थित नगर भवन के समीप लोहे के सरिया लदे ट्रक को देर रात अज्ञात अपराधियों ने गायब कर दिया। ट्रक में करीब 10 लाख का छड़ लोड था।
जानकारी के अनुसार मालवाहक वाहन में लोड पांच टन छड़ गिरिडीह के छड़ फैक्ट्री से तिसरी के गुमगी पहुंचना था।
देर रात ट्रक में लोड करने के बाद चालक ट्रक शहर के व्ह्यटी बाजार स्थित अपने घर पहुंचा और ट्रक को नगर भवन के समीप खड़ा कर सोने चला गया।
बुधवार की सुबह जब चालक नगर भवन के समीप पहुंचा तो ट्रक को गायब देखा।
ट्रक गायब होने की जानकारी उसने छड़ के मालिक को दिया।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि छड़ गिरिडीह के किस फैक्ट्री से लोड होकर गुमगी जा रहा था। फिलहाल नगर थाना पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।