गिरिडीह: जिला मुख्यालय के बाबा दुखिया महादेव मंदिर के समीप नदी से करीब 20 घंटे बाद मनीष यादव ( 28 ) का शव बुधवार को बाहर निकाल लिया गया।
बताया गया कि मुफ्फसिल थाना और महतोडीह पुलिस पिकेट की पुलिस मंगलवार शाम से ही दुखिया महादेव मंदिर में कैंप किए हुए थी।
मनीष का शव निकलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार गोताखोरों ने करीब 15 फीट भीतर से मनीष के शव को खींच कर बाहर निकाला।