कार और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोग घायल

गिरिडीह जिले के तारापटांड थानांतर्गत बड़कीटांड़ मोड़ के समीप गुरुवार को हुई सड़क दुघर्टना (Road Accident) में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए।

Central Desk
1 Min Read

Giridih-Dhanbad Main Road Accident : गिरिडीह जिले के तारापटांड थानांतर्गत बड़कीटांड़ मोड़ के समीप गुरुवार को हुई सड़क दुघर्टना (Road Accident) में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग के बड़कीटांड़ मोड़ के समीप एक Truck और कार में जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में कार पर सवार एक ही परिवार के पांच व्यक्ति दीनदयाल वर्णवाल, उसकी पत्नी, बेटी गुड़िया देवी और दामाद तथा पोता घायल हो गए। दीनदयाल के नाती की हालत गंभीर है। उसका इलाज दुर्गापुर में चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार सभी परिजन झाझा से कार पर सवार होकर गिरिडीह होते हुए आसनसोल जा रहे थे। इसी बीच स्पंज लोड truck से जोरदार टक्कर हो गयी।

घटना के बाद पंडरी के ग्रामीणों की सूचना पर Police पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को Sadar Hospital Giridih भेजा। पुलिस ने ट्रक व कार को भी जब्त कर लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article