Giridih Murder case: 20 जनवरी को गिरिडीह पुलिस (Giridih Police) को एक Dead Body के अवशेष मिले थे। अब जाकर पुलिस ने इसकी गुत्थी सुलझाई है। पुलिस ने यह खुलासा किया है कि B.A की छात्रा का मर्डर उसके पिता, चाचा और दादा ने ही मिलकर किया था।
पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार (Arreste) कर लिया है। Police के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म कुबुल कर लिया है। तीनों ने बताया कि हत्या के बाद युवती की डेड बॉडी को जला दिया है।
गिरफ्तार लोगों में लड़की के पिता दिलीप राय उर्फ पिंटू, चाचा सियाराम राय और दादा परमानंद राय हैं। सभी को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया। हत्या करीब 25 दिन पहले हुई थी।
जिसके अवशेष जिले के बिरनी प्रखंड चरगो जंगल से मिला था। मामला भरकट्टा ओपी (Bharakatta OP) क्षेत्र का है।