गिरिडीह: जिले गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदूवा मोड़ पर शुक्रवार को एक टेम्पो के पलट जाने से पांच लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ काजिम खां ने तीन लोगों की गम्भीर हालत को देखते हुए गिरीडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह यात्रियों से भरा एक टेम्पो तेज़ रफ़्तार से गावां से बासोडीह जा रहा था।
इसी दौरान केंदूवा मोड़ पर एक अन्य टेम्पो को ओवरटेक करने के क्रम में वह पलट गया।
इस घटना में घायल गावां थाना क्षेत्र के गदर निवासी सारो देवी (60), गिरीडीह के विशुनपुर निवासी मो मुस्लिम (65), बासोडीह निवासी गीता देवी (60) को गिरीडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गीता देवी की पोती शिवानी कुमारी (21) और स्वाति कुमारी (20) को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। ये सभी गावां से बासोडीह जा रहे थे।
घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया। सूचना पर ऑटो को गावां पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई है।