गिरिडीह: निमियाघाट थाना क्षेत्र के रोशना टुंडा गांव में एक युवक ने वृद्ध नानी की गला रेतकर हत्या कर दी।
बीच-बचाव के लिए आई मां को भी धारदार हथियार से हमला घायल कर दिया। घटना शनिवार देर रात की है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद निमियाघाट थाना की पुलिस रविवार को रोशनातुंड गांव पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
इस दौरान पुलिस ने वृद्ध नानी पार्वती देवी की हत्या और मां रत्नी देवी पर जानलेवा हमले के आरोप में आरोपी नाती संतोष पंडित और अन्य सहयोगी राहुल साव और मोहन पंडित को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
जानकारी के अनुसार हत्या का आरोपी संतोष पंडित का गांव की ही एक महिला के साथ अवैध संबध की बात सामने आयी है।
इसी अवैध संबध के कारण आरोपी ने अपने वृद्ध नानी पार्वती देवी से पैसे की मांग की। क्योंकि पार्वती देवी ने कुछ दिनों पहले रोशनातुंडा गांव में अपनी एक जमीन बेचा था।
इन्ही पैसे की मांग आरोपी द्वारा किया जा रहा था। जिस महिला के साथ आरोपी का अवैध संबध था। उसके बेटे को ही पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
इधर पुलिस ने हमले में जख्मी महिला और संतोष की मां रत्नी देवी को इलाज के इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भर्ती कराया गया। जबकि पार्वती देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।