गिरिडीह: जिले के तिसरी इलाके के लोकाय थाना क्षेत्र के नारोटांड गांव के तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई।
गांव में हुए घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली, तो हर एक ग्रामीण घटनास्थल की और दौड़ पड़े।
जानकारी मिलने के बाद लोकाय नयनपुर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार नारोटांड गांव निवासी नंदकिशोर साव के दोनों बेटे 12 वर्षीय कृष्णा कुमार और 10 वर्षीय सुदामा कुमार मंगलवार अपनी मां से यह कहकर निकला कि दोनों नहाने जा रहे है।
जिस वक्त दोनों भाई नहाने की बात कहकर घर से निकले, उस वक्त दोनों बच्चों की मां अपने खेत में घास काट रही थी।
मां को नहाने की बात कहकर दोनों भाई गांव के समीप तालाब में नहाने चले गए।
इस दौरान दोनों कृष्णा व सुदामा जब आधे घंटे बाद तक नहीं लौटे, तो मां सबसे पहले दोनों को तलाशने तालाब पहुंची।
जहां तालाब के मेढ़ में ही दोनों बेटों का कपड़ा रखा था। इसके बाद मां ने ही बच्चों के पिता समेत ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी।
तो ग्रामीणों की भीड़ वहां जुटी और दोनों बच्चों को तलाशना शुरु किया गया। काफी प्रयास के बाद कुछ ग्रामीणों ने दोनों के शव को बाहर निकाला गया।