गिरिडीह: अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है।
इस क्रम सोमवार की देर रात जिले के भेलवाघाटी पुलिस ने बियर और शराब की बोतलों के साथ तीन बाइक सवारों को बिहार-झारखंड के सीमावर्ती इलाके के तेतरिया के समीप दबोचा।
देर रात हुए कार्रवाई का नेतृत्व भेलवाघाटी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार कर रहे थे ।
तीनों बाइक सवारों से पुलिस पूछताछ कर रह रही है।
थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने मंगलवार को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि तीन लोग बाइक में अलग-अलग ब्रांड की शराब और बियर लेकर जमुई (बिहार) जा रहे हैं।
इसी सूचना के पर थाना प्रभारी ने तेतरिया मोड के समीप छापेमारी कर तीनों बाइक सवारों को रोक कर जांच की तो बाइक सवारों के पास से किंगफिशर के 48 केन बियर, हंटर कंपनी की 72 पीस बियर, 45 पीस रॉयल चैलेंज शराब के बोतल और इपेरिअल ब्लू समेत कई और कंपनियों की महंगी शराब के बोतलें जब्त की।
बताया गया कि इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने फिलहाल तीनों बाइक सवारों के नामों का खुलासा करने से इनकार किया है।