गिरिडीह: बेंगाबाद अंचलाधिकारी को कथित रूप से बंधक बनाये जाने एवं दुर्व्यवाहर के मामले में पुलिस ने बेंगाबाद थाने में सोमवार को 42 नामजद आरोपितो के खिलाफ केस दर्ज कर 50 से अधिक दोपहिया वाहनों को जब्त किया है।
इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि रविवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर विवाद हुआ।
विवाद में आक्रोशित ग्रामीणों ने बेंगाबाद अंचलाधिकारी केके मरांडी की पिटाई कर दि थी। ग्रामीणों की पिटाई से अंचलाधिकारी मरांडी भी जख्मी हो गये थे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी कमेलश पासवान भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और किसी तरह ग्रामीणों से अंचलाधिकारी को मुक्त कराया।
बताया जाता है कि रविवार को बेंगाबाद थाना के भोजदाहा कर्णपुरा मोड के समीप गिरिडीह से देवघर जा रहे अर्टिगा गाड़ी मोटर पार्ट्स के दुकान में घुस गयी।
अर्टिगा गाड़ी के दुकान में घुसते से दुकान में गाड़ी बना रहे दो ग्रामीण जख्मी हो गये।
इसके बाद ही मामला हिसंक हुआ। और घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर,अर्टिगा गाड़ी के ड्राइवर को बंधक बना लिया।
जानकारी मिलने के बाद अंचलाधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे। और आक्रोशित ग्रमीणों के समझाते हुए सड़क जाम हटाने को कहा। लेकिन ग्रामीण बगैर मुआवजा के हटने को तैयार नही थे।
इस दौरान जब अंचलाधिकारी केके मरांडी ने ड्राइवर को मुक्त कराने का प्रयास किया।
इसी के बाद ग्रामीणों का गुसा भड़क उठा और आक्रोशित ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी मरांडी की पिटाई कर दी और उन्हें बंधक भी बना लिया। लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीओ को मुक्त कराकर मामला शांत किया।
इन पर दर्ज हुई प्राथमिकी
मो. सरफुद्दीन अंसारी, महताब आलमं, राजेंद्र दास, मो. चांद, राजेंद्र वर्मा, खेमल दास, नथू दास, पोसो दास, भरत दास, फिरोज मियां, हुसैन मियां, राजेश दास, रीतलाल दास, सुकर दास, मोहन दास, बिरजू दास, मुकेश दास, झरी दास, होली सिंह, मतन दास, शंभू सिंह, निरंजन दास, राजन दास, भरत दास, बालेशवर चौधरी, मो आजाद, अफजल हुसैन, मो कासिम, मो हबीब, गुलजान मियां, संतोषी ठाकुर, फागू सिंह, फुलचंद यादव, गुलाम रसुल, राजू मियां, मो सज्जाद, मो इदरीस, शमीम मियां, धपरू हज्जाम, इसराइल मियां, जागेशवर दास, मो दिलजान, मो टिना मियां, अली हुसैन और ठाकुर वर्मा हैं।