गिरिडीह: तिसरी पंचायत भवन के कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता सह वार्ड सदस्य अजय यादव से तीन हजार रुपये घूस लेते निगरानी टीम ने गुरूवार को पंचायत सेवक महेश्वर राय को गुरुवार रंगेहाथ गिरफ्तार कर अपने साथ धनबाद ले गई।
बताया गया कि भंडारीगांव में चबूतरा निर्माण 15 वित्त आयोग योजना से बना था।
निर्माण के बाद राशि निकासी के लिये छह माह से अजय यादव को पंचायत सेवक महेश्वर राय टरका रहा था।
राशि निकासी में दबाब बनाने पर दस हजार रुपया की मांग की।एक बार साढ़े तीन हजार दिया लेकिन राशि पूरे पैसा मिलने पर करने की बात पंचायत सेवक ने कही।
इसकी शिकायत सबन्धित विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधि से करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो भाजपा तिसरी मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा के सहयोग से धनबाद में निगरानी टीम को बताया गया।
टीम ने जांच के बाद पंचायत सेवक को गिरफ्तार कर लिया।