गिरिडीह: नाबालिग किशोरी को लेकर फरार युवक को गिरिडीह के पचंबा थाना पुलिस ने तीन वर्षों बाद दिल्ली के जीतपुर इलाके से पकड़ा है।
थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित युवक मो. तौहिद को जेल भेजने की प्रकिया की जा रही है।
नाबालिग किशोरी को मेडिकल जांच और 144 का बयान दर्ज कराने के लिए भेजा गया है।
बताया गया कि दोनों पिछले तीन वर्षों से दिल्ली के जीतपुर में ही पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे।
इस दौरान नाबालिग किशोरी पुलिस को गर्भावस्था में मिली। जानकारी के मुताबिक गिरिडीह से फरार होने के बाद दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।
इसी क्रम में एक सप्ताह पहले पचंबा पुलिस को दोनों के दिल्ली के जीतपुर में मौजूद होने का पता चला तो डीएसपी संजय राणा के निर्देश पर पचंबा थाना से पुलिस पदाधिकारियों के दल को दिल्ली के जीतपुर भेजा गया।
वहां से पचंबा थाना पुलिस दोनों को रविवार की देर रात बरामद कर लौटी।
मालूम हो कि तीन साल पहले 26 जून 2019 को शहर के पचंबा के युवक मो. तौहिद ने एक नाबालिग को अपने प्रेम और शादी का प्रलोभन देकर दिल्ली ले गया था।
मो. तौहिद इस दौरान दिल्ली में ही अपने एक दोस्त के सहयोग से जीतपुर में अपनी प्रेमिका के साथ निकाह किया और वहीं रहने लगा।
तौहिद द्वारा भगा ले जाने के बाद नाबालिग के परिजनों ने तौहिद पर बेटी का अपहरण का आरोप लगाकर पचंबा थाना में केस दर्ज कराया था।