गिरिडीह: भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के पिपराटांड़ निवासी एक युवक की बिहार के जमुई जिले में गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
घटना बुधवार की देर शाम जमुई के चकाई थाना क्षेत्र के रंगीनियां मोड़ के पास हुई।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
मृतक की पहचान भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के पिपराटांड़ गांव निवासी बनवारी यादव के पुत्र बसंत कुमार यादव (20) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में चकाई थाना क्षेत्र स्थित सरोन बाजार में घर बनाकर रह रहा था।
क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक युवक बसंत बुधवार शाम को अपनी बहन के घर से अपने घर बाइक से लौट रहा था।
रास्ते में किसी व्यक्ति ने युवक से लिफ्ट मांगी और उसकी बाइक पर बैठ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी ने सरोन-दुलमपुर मुख्य मार्ग के रंगीनियां मोड़ के पास सुनसान जगह पर बाइक रुकवायी।
इसके बाद अपनी कमर से पिस्टल निकालकर बसंत को 7 गोली दाग दी। वहीं, मौके से मृतक की बाइक लेकर भाग निकला।