पुल कंस्ट्रक्शन साइट पर नक्सलियों ने बोला धावा, मजदूरों के साथ की मारपीट और…

गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड में पुल Construction Site पर बुधवार की देर रात करीब 20 से 25 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने धावा बोला और साइट पर मौजूद कर्मियों और मजदूरों के साथ मारपीट की।

Digital Desk
2 Min Read

Naxalites Raid Bridge Construction Site : गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड में पुल Construction Site पर बुधवार की देर रात करीब 20 से 25 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने धावा बोला और साइट पर मौजूद कर्मियों और मजदूरों के साथ मारपीट की।

घटना के बाद से वहां के मजदूरों में दहशत का माहौल है। इसी कारण फिलहाल पुल का निर्माण कार्य भी बंद करवा दिया गया है।

मजदूरों के मोबाइल छीन भाग गए नक्सली

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बगोदर के खेतको और मडमो के बेलियाटांड़ के बीच खोंगिया नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। साइट के Night Guard नीलकंठ महतो के अनुसार बुधवार की रात सभी मजदूर कंस्ट्रक्शन साइट पर ही सो रहे थे। तभी नक्सली वहां पहुंचे और मजदूरों के साथ मारपीट की।

मारपीट में नाइट गार्ड भी घायल हो गया है। बगोदर के एक अस्पताल में उसका इलाज किया गया। वहीं सभी मजदूरों को हल्की चोटें आई है। नक्सलियों ने मारपीट करने के बाद मजदूरों से उनके सात मोबाइल भी छीन लिए।

नक्सली मांग रहे थे ठेकेदार का नंबर

नाइट गार्ड नीलकंठ महतो ने बताया कि कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचे नक्सली ठेकेदार (Naxalite Contractor) का मोबाइल नंबर मांग रहे थे। साथ ही ठेकेदार को मिलने के लिए भेजने की बात कही गई। साथ ही लेवी के लिए मुंशी को चिठ्ठी पहुंचाने वाले शख्स की जेल से रिहाई में ठेकेदार को मदद करने की भी बात कही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार को सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।

इधर, घटना की सूचना मिलने पर ठेकेदार जितेंद्र शुक्ला भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आगे का निर्माण कार्य Police बल की उपस्थिति में कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि वे किसी भी कीमत पर लेवी नहीं देंगे।

Share This Article