गिरिडीह में करंट लगने से दो की मौत

गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र सिहोडीह स्थित आशीर्वाद रिसोर्ट (Ashirwad Resort) के बाहर सोमवार की दोपहर में करंट लगने से टेंट में काम कर रहे दो युवकों की मौत (Death) हो गयी।

Central Desk
1 Min Read

Two died due to electric shock in Giridih : गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र सिहोडीह स्थित आशीर्वाद रिसोर्ट (Ashirwad Resort) के बाहर सोमवार की दोपहर में करंट लगने से टेंट में काम कर रहे दो युवकों की मौत (Death) हो गयी। मृतकों में धरियाडीह निवासी अंशु कुमार और गरहाटांड निवासी आकाश कुमार हैं।

जानकारी के अनुसार आशीर्वाद रिसोर्ट में रविवार को विवाह समारोह के बाद Reception का आयोजन किया गया था। रिसेप्शन समापन के बाद सोमवार को युवक लाइट खोलने का काम कर रहे थे।

इसी दौरान एक युवक 11 हजार हाई वोल्टेज तार के संपर्क में गया। साथी को करंट लगता देख दूसरा साथी उसे बचाने गया और वह करंट के संपर्क में आ गया।

घटना के बाद युवकों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर नगर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची। पुलिस ने कहा कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।

Share This Article