झारखंड : एक शख्स ने नदी में डूब रहे छह बच्चों की बचायी जान, सातवें बच्चे की डूबने से मौत

News Aroma Media
2 Min Read

गिरिडीह : घटना जिले के गावां प्रखंड की है। शनिवार को सात बच्चे अपने घर के लिए पानी लाने मंझने सकरी नदी गये थे। वे पानी भर ही रहे थे कि इसी बीच अचानक वे सभी नदी में डूबने लगे।

शोर सुनकर मौके पर मौजूद शहाबुद्दीन नाम के शख्स ने उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। नदी की धारा तेज थी।

काफी मशक्कत के बाद शहाबुद्दीन ने छह बच्चों को डूबने से बचा लिया, लेकिन एक अन्य बच्ची नदी की तेज धारा में बह गयी और डूबने से उसकी मौत हो गयी। बाद में नेहा परवीन नाम की इस बच्ची का शव पांच किलोमीटर दूर बरामद किया गया।

उधर, एक दूसरी घटना में गावां प्रखंड की ही नगवां सकरी नदी में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गयी। यह घटना भी शनिवार की ही है। एक अधेड़ व्यक्ति शौच करने नदी गया और वहां डूबने से उसकी मौत हो गयी।

तीन दिन पहले कोनार नदी में बहे युवक का शव दामोदर में मिला

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं, दूसरी तरफ बोकोरो थर्मल में तीन दिन पहले कोनार नदी के रेलवे पुल के पास गुरुवार को बहे युवक रमेश राम का शव शनिवार को चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के टीएससी बस्ती के नीचे दामोदर नदी में मिला।

शव को चंद्रपुरा पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर डीवीसी अस्पताल के मॉर्चरी में रखवा दी।

Share This Article