गिरिडीह में जमीन विवाद में हिंसक झड़प, दो घायल

News Desk
1 Min Read

Violent clash over land dispute in Giridih:गिरिडीह जिले के Muffasil Police Station इलाके के Dandidih में बुधवार को तीन सगे मामा ने दो भांजों पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल भेजा।

सूचना पर पहुंचे मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने मामला शांत कराया। हालांकि, इस हमले में मोहम्मद कलीम और मोहम्मद ताहिर गंभीर रूप से घायल हो गए। पु

लिस के पहुंचने पर हमलावार अफरोज, एकानन खान और गिलानी खान फरार हो गये।

जानकारी के अनुसार डांडीडीह में विवादित जमीन पर एक पक्ष काम करने पहुंच गया, तो दूसरे पक्ष के तीन लोगों ने दोनों पर हमला कर दिया। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।

Share This Article