गिरिडीह: सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बल को लैंड मांइस लगाकर उड़ाने की प्लानिंग माओवादियों की विफल हो गयी।
सही वक्त पर गिरिडीह पुलिस को मिले खुफिया इनपुट ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।
भाकपा माओवादियों के खिलाफ सोमवार को गुप्त सूचना पर एएसपी गुलशन तिर्की के नेतृत्व में पुलिस और सीआरपीएफ ने पीरटाड़ में ज्वांईट ऑपरेशन चलाया, जहां 10 किलो का लैंड मांइस जमीन पर दबाकर रखा गया था।
एएसपी के नेतृत्व में एक्सपर्ट की टीम ने बम को डिफ्यूज किया।
एएसपी के नेतृत्व में किए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ के कमांडेट राज्यवर्धन सिंह राठौर समेत सुरक्षा बल के कई जवान शामिल थे।