गिरिडीह में मवेशियों से भरे छह पिकअप वैन जब्त

News Update
1 Min Read
#image_title

Pickup Vans Filled with Cattle Seized: गिरिडीह पुलिस (Giridih Police) लगातार मवेशी तस्करों (Cattle Smugglers) के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में आज रविवार को पुलिस की टीम ने खरगडीहा-खिजुरी मुख्य मार्ग में छापेमारी अभियान चलाया।

इस दौरान देवरी थानांतर्गत चितरोकुरहा गांव के पास मवेशी लदे छह पिकअप वैन पकड़े गए। पकड़े गये पिकअप वैन में मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ले जाया जा रहा था। मामले में Pickup Van के चालकों से पूछताछ की जा रही है

Share This Article