गिरिडीह CCL क्षेत्र में भूधंसान, CCL अस्पताल का क्वाटर क्षतिग्रस्त

Digital News
2 Min Read

गिरिडीह: सीसीएल क्षेत्र बनियाडीह में एक बार फिर भू-धंसान की घटना हुई है. जिससे सीसीएल अस्पताल का एक क्वाटर क्षतिग्रस्त हो गया है।

हादसे के बाद वहां रह रहे लोगों में काफी दहशत में है। लग अपना क्वाटर छोड़ने को मजबूर दिख रहे हैं।

बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात को तेज आवाज के साथ सीसीएल अस्पताल के सरकारी क्वाटर के पास भूधंसान हो गया।

इससे सीसीएल अस्पताल में कार्यरत एएनएम सुशीला कुमारी का क्वाटर क्षतिग्रस्त हो गया।

क्वाटर का कुछ हिस्सा धंस गया है। एएनएम सुशीला कुमारी की सूझबुझ के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

तेज आवाज सुनते ही एएनएम सुशीला कुमारी अपने परिवार के सदस्यों को लेकर बाहर निकल गई। उसके बाहर निकलने के बाद ही क्वाटर का कुछ हिस्सा धंस गया।

इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि भूधंसान से सीसीएल अस्पताल के पास स्थित सुरेश सिंह,बबलू भट्टाचार्य, केशु तिवारी सहित आधा दर्जन सरकारी क्वाटर क्षतिग्रस्त हुआ है।

सीसीएल क्षेत्र बनियाडीह के स्थानीय निवासी अंकित सहाय ने बताया कि कोयले के अवैध उत्खनन के कारण ही हमेशा भूधंसान की घटनाएं होती रहती हैं।

उन्होंने सीसीएल प्रबंधन से अवैध कोयले के उत्खनन पर रोक लगाने की मांग की है।

भूधंसान की सूचना मिलने पर परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं।

Share This Article