Died in a Road Accident: गिरिडीह के ताराटांड़ थाना इलाके के पंडरी में हुए सड़क हादसे (Road Accident) में सोमवार को तीन लोगों की मौत हो गयी।
मारे गए लोगों में दो यूपी के देवरिया जिले के कैलाश सिंह (60), सुरेंद्र सिंह ( 60)और बोकारो के वर्षीय राजीव रंजन सिन्हा (45 ) शामिल हैं।
इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद ताराटांड़ थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए Sadar Hospital भेजा।
गाड़ी में बैठे लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए
इधर जानकारी मिलने के बाद देवरिया के दोनों मृतकों के करीबी और बनियाडीह निवासी मनोज सिंह और बोकारो के मृतक राजीव रंजन सिन्हा के मकतपुर के रिश्तेदार बंटी बरदियार, विक्की बरदियार समेत कई लोग सदर अस्पताल पहुंचे।
इस दौरान Rajeev Ranjan Sinha के भतीजा विक्की बरदियार ने बताया कि उनके फूफा राजीव रंजन सिन्हा यूपी के देवरिया के दोनों सुरेंद्र सिंह और कैलाश सिंह के साथ धनबाद से देवघर जा रहे थे। तीनों अपने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से धनबाद से गिरिडीह होते हुए देवघर जा रहे थे।
इसी दौरान पंडरी के समीप गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रहे स्विफ्ट बोलेने गाड़ी से आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठे सुरेंद्र, कैलाश और राजीव रंजन सिन्हा की मौत (Death) मौके पर हो गई। वही दूसरे गाड़ी में बैठे लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।