गिरिडीह: जिले के धनवार के परसन ओपी के मंसाडीह में शुक्रवार शाम में पानी भरे गड्डे में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई।
दोनों बच्चियां मंसाडीह गांव निवासी मंटु साव की बेटियां 10 वर्षीय पलक कुमारी और आठ वर्षीय परी कुमारी थी।
जानकारी मिलने के बाद परसन ओपी की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची तो ग्रामीणों की भीड़ भी घटनास्थल में जुट गई।
पुलिस ने परिजनों की अपील के बाद दोनों दोनों बच्चियों के शव को बगैर पोस्टमार्टम के ही अंतिम संस्कार की अनुमति दे दी।
जानकारी के अनुसार पांव फिसलने से एक बहन गड्डे में डूब गई। दूसरी बहन ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी गड्डे में डूबने लगी।
दोनों बहनों को गड्डे में डूबते देख भाई पवन कुमार ने पिता मंटु साव समेत परिजनों को घटना की जानकारी दी। पूरा परिवार घटनास्थल पहुंचा। इस बीच दोनों की मौत हो गयी।