गिरिडीह: जिला मुख्यालय के पचम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाई स्कूल के समीप कल्याणडीह में एक युवती ने दुपट्टे का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय पूजा कुमारी ने कमरे में दुपट्टे से फंदा बनाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
सूचना पर सोमवार को पचम्बा पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इस बाबत पूजा के पिता ने पुलिस को बताया है कि देर रात पूरा परिवार भोजन करके सोने चला गया।
आज सुबह पूजा को जगाने के लिए जब उसके पिता ने कमरे के बाहर से आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला।
दरवाजे को धक्का देकर खोला गया तो उसके पिता ने देखा कि पूजा ने खुदकुशी कर ली है।
इसकी जानकारी पचम्बा थाना को दूरभाष के माध्यम से दी गयी।
एएसआई अभिमन्यु और एएसआई उमेश सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।