दुमका: दुमका-हंसडीहा मुख्य रेल मार्ग पर हथगरा गांव के रेलवे गेट पर सोमवार की देर रात ट्रेन की चपेट में आकर युवती की मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच रेलवे ट्रैक से शव को लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका भेज दिया।
शव की शिनाख्त 20 वर्षीय नूतन कुमारी के रूप में हुई।
नूतन हंसडीहा थाना क्षेत्र के खुहटन गांव निवासी थी, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। पुलिस पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।