झारखंड : छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- दुपट्टा हटाने को कहते है शिक्षक, नहीं हटाने पर पढ़ाने से करते हैं मना

News Aroma Media
2 Min Read

पलामू: पलामू जिले (Palamu District) के पांडू प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोवर पांडू (Government Upgraded Middle School Lower Pandu) में स्कूली छात्राओं (Students) ने प्रधानाध्यापक विश्वनाथ राम (Headmaster Vishwanath Ram) पर यह गंभीर आरोप लगाए हैं।

छात्राओं का आरोप है कि प्रधानाध्यापक जब भी क्लास में पढ़ाने आते हैं तो वे उन्हें दुपट्टा हटाकर (Take off Dupatta) पढ़ाई करने को कहते हैं।

Classroom student

शिक्षकों पर यह भी आरोप लगाया है कि दुपट्टा नहीं हटाने पर पढ़ाने से भी शिक्षक मना कर देता है। पत्रकारों ने जब शिक्षक से इस संबंध में सवाल किया, तो शिक्षक ने इनकार करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है, लेकिन तभी वहीं मौजूद लड़कियों ने कहा कि आप ऐसा ही करते हैं।

Girl students allegations

- Advertisement -
sikkim-ad

एक नहीं कई छात्राओं ने की शिकायत, दुपट्टा हटाकर पढ़ाने की बात कहते हैं शिक्षक

शिकायत मिलने पर अभिभावक (Guardian) के साथ पहुंचे पंचायत समिति सदस्य बच्चों की लगातार मिल रही शिकायत के बाद कुछ अभिभावकों के साथ पांडू पंचायत समिति सदस्य के पति अरविंद मेहता ने स्कूल जाकर प्रधानाध्यापक से बात की।

छात्राओं ने इसी दौरान बताया कि शिक्षक उनके साथ इस तरह का व्यवहार करते हैं। दुपट्टा हटाकर पढ़ाने की बात कहते हैं। एक नहीं कई छात्राओं ने इस संबंध में शिकायत की।

Classroom student

प्रधानाध्यापक ने कहा यह आरोप निराधार है

अभिभावकों ने इस संबंध में जांच की मांग की है, साथ ही प्रधानाध्यापक को चेतावनी दी गई है कि इस तरह की गलती दोबारा ना हो।

वहीं, प्रधानाध्यापक ने कहा, कभी भी दुपट्टा हटाने के बाद पढ़ाई कराने की बात नहीं करते। यह आरोप निराधार (Baseless) है। मैं खुद बच्चियों को दुपट्टा देता हूं।

Share This Article