झारखंड : प्रेमिका ने खाया ज़हर, फिर तड़पता देख प्रेमी ने उठाया ये खौफनाक कदम

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुर: प्रेमिका को उसे घर से भागने के लिए बुलाया और एक जंगल में हत्या कर दी।

जमशेदपुर में प्रेमिका के शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने खौफनाक कदम उठाया।

बड़ाजामदा-किरीबुरू मुख्य सड़क पर आरजीएम खदान क्षेत्र के पास लाश सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया।

घटना मंगलवार तड़के 4 बजे की है। पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार प्रेमी मनोज महाकुड जमशेदपुर के रोलाडिह का रहने वाला है।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रेमिका रेशमा 20 वर्ष जमशेदपुर के मुकुंडासाईं की रहने वाली थी। दोनों में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

प्रेमिका लगातार शादी के लिए दबाव बना रही थी।

सोमवार रात प्रेमी ने प्रेमिका कहीं भागने के लिए बुलाया। मनोज ड्राइवर है जो रेशमा को लेकर 407 से भाग निकला था।

रास्ते में दोनों बड़ाजामदा से आगे किरीबुरू जाने वाले रास्ते पर उतरे। यहां आरजीएम खदान के बगल जंगल की तरफ प्रेमिका को लेकर चला गया।

आरोपी ने पुलिस को बताया है कि जब रेशमा को वो जंगल की ओर लेकर जा रहा था तो वो डर गई।

इसके बाद रेशमा ने जहर खा लिया।

रेशमा तड़पने लगी तो इसी दौरान मौका देखकर राड से प्रेमिका के सिर पर वार कर दिया। वार से मौके पर ही प्रेमिका की मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद मनोज मौके से भाग निकला।

सड़क किनारे लाश की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की।

हत्या करने वाले प्रेमी मनोज को पुलिस ने धर दबोचा है। हालांकि आरोपी द्वारा बताए गए हत्या की वजहों पर पुलिस को शक है और लगातार पूछताछ कर रही है।

Share This Article