झारखंड : प्रेमी को आत्म‍हत्या करने के लिए प्रेमिका ने किया मजबूर, मामला दर्ज

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: प्रेमी को आत्म‍हत्या (Boyfriend Suicide) करने के लिए मजबूर करने वाली प्रेमिका के खिलाफ अब मामला दर्ज हुआ है। मामला कदमा थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती का है।

जहां 24 फरवरी को शिव पथ निवासी सूरज साव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक की मां सुनीता देवी ने प्रेमिका और उसके पिता मुन्ना के खिलाफ कदमा थाना में मामला दर्ज करायी है। दोनों पर आत्महत्या (Suicide) के लिए मजबूर करने का आरोप लगा है।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई

पुलिस को दिए बयान में सुनीता देवी ने बताया कि सूरज और उसकी प्रेमिका एक साथ रहते थे। कुछ दिनों पहले सूरज को छेड़खानी (Flirting) के मामले में प्रेमिका ने जेल भिजवा दिया था।

जेल से निकलने के बाद सूरज से उसकी प्रेमिका फिर से बात करने लगी थी। मृतक की मां ने कहा कि उसकी प्रेमिका ने सूरज को बुलवाकर कुछ लड़कों से पिटवाया भी था। जिसकी शिकायत सूरज ने थाने में भी की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। फिलहाल पुलिस (Police) मामले की जांच में जुट गई है।

TAGGED:
Share This Article