दुमका: जिले के काठीकुंड थाना (Kathikund Police Station) क्षेत्र के बाघाशोल गांव (Baghashol Village) में एक सनकी युवक (Crazy Young Man) ने अपनी 28 वर्षीया विवाहिता पर शादी (Marriage) करने का दबाव डाला, जब उसने इनकार किया तो सनकी युवक आपा खो बैठा।
उसके बाद उसे घर से घसीटकर 200 मीटर दूर ले जाकर जमकर पिटाई की फिर अपने साथ लाये चाकू से उसके शरीर में कई जगह घोंप डाला।
पति से तनाव के बाद महिला ने ले लिया था तलाक
दरअसल, यह घटना दो दिन पहले शनिवार की रात काठीकुंड थाना क्षेत्र के बाघाशोल गांव की है। घायल युवती जब इलाज के लिए PJMCH में पहुंची तो वहां से नगर थाना को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस अधिकारी (Police Officer) ने आकर सारी जानकारी प्राप्त की।
पीड़िता और उसके परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार की युवती की शादी पहले हुई थी। शादी के कुछ दिनों के बाद ही पति और पत्नी के बीच दरार आ गयी और दोनों के बीच तलाक हो गया।
तलाक के बाद महिला ने युवक से किया प्रेम
पति से तलाक (Divorce) होने के बाद युवती अपने मायके में रहने लगी। इसी बीच बाघाशोल गांव के ही दूसरे टोला का युवक फुलेश्वर मंडल के साथ उंसके प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। यह प्रेम संबंध (Love Affair) दोनों के बीच कुछ दिनों तक चला।
इसके बाद किसी वजह से दोनों के बीच तनातनी हो गई। युवती ने अपनी ओर से सारे संबंध विच्छेद कर लिए। जबकि प्रेमिका के इस व्यवहार से फुलेश्वर विचलित रहने लगा।
उसने युवती के मोबाइल पर भी कई बार फोन कर सम्पर्क करने का प्रयास किया पर युवती कोई सम्पर्क नहीं रखना चाह रही थी। उसने Marriage करने का भी प्रस्ताव दिया पर उसने साफ कर दिया कि अब उससे कोई मतलब नहीं रखना है।
सनकी युवक ने महिला के शरीर के कई हिस्सों में घोंपा चाकू
शादी से इंकार करने पर युवक आक्रोशित होकर अपने एक मित्र के साथ उसके घर पहुंचा और दरवाजा खटखटा कर युवती को बुलाया। युवती के निकलते ही उसे जोर जबरदस्ती सुनसान क्षेत्र में ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की।
फिर उसने चाकू (Knife) से युवती के शरीर के कई हिस्सों में प्रहार किया। युवती जब घायल होकर जमीन पर गिर गई तो दोनों युवक मौके से फरार हो गए।
वह किसी तरह वह घर पहुंच परिवार के सदस्यों को सारी बात बताई तो परिजन पहले उसे नजदीक के अस्पताल में ले गए जहां से उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Phulo Jhano Medical College Hospital) में रेफर कर दिया गया। जहां से नगर थाना की पुलिस ने युवती का फर्द बयान दर्ज कर लिया है।